Commercial Court Raipur Recruitment 2023 – रायपुर कोर्ट में चतुर्थी श्रेणी में 4 पदों पर भर्ती

Spread the love

Commercial Court Raipur Recruitment 2023: कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) अटल नगर नवा रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.) ने  19/06/2023 को जारी नोटिफिकेशन में आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी पदों पर भर्ती निकल दी है जिसमे जो निम्नलिखित भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 19/06/2023 से 30/06/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 01 पद ही रिक्त हैं | अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन ऑफिसियल साईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आप इस पोस्ट में जान सकते हैं Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Form Apply कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Commercial Court Raipur Recruitment 2023

 

विभाग का नाम  कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) अटल नगर नवा रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.)
पद का नाम  आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी
पदों की संख्या   04 पद
आवेदन शुल्क  ————-
सैलरी  कलेक्टर द्वारा निर्धारित
आवेदन की प्रारंभिक तिथि  19-06-2023
आवेदन की अंतिम तिथि  30-06-2023

Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Notification

पद का विवरण

पदों की कुल संख्या – 04 पद 

संख्या पद का नाम 
1 वाटरमैन
2 माली
3 चौकीदार
4 स्वीपर

Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Salary

Commercial Court Raipur में आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी के लिए भर्ती निकली हैं इसकी सैलरी का विवरण निचे दिया हुआ है –

संख्या पद का नाम  वेतन
1 वाटरमैन कलेक्टर द्वारा निर्धारित
2 माली कलेक्टर द्वारा निर्धारित
3 चौकीदार कलेक्टर द्वारा निर्धारित
4 स्वीपर कलेक्टर द्वारा निर्धारित

Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Qualifications

शैक्षणिक योग्यता 

  • किसी भी मान्यता पाप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी में उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए |
  • सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य का अनुभव का प्रमाण पत्र। (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।

 

Commercial Court Raipur Recruitment 2023Age Limit

आयु सीमा

आयु सीमा  18-35 वर्ष

 

✦ Commercial Court Raipur के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों के लिए समय सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक से 35 वर्ष होना चाहिए, यह आयु 01/01/2023 तक होना चाहिए |

Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Selection Process

चयन प्रक्रिया 

  • दक्षता कौशल परीक्षा |
  • मेरिट सूची |

Commercial Court Raipur Recruitment 2023 Last Date

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन की प्रारंभिक तिथि      19/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2023

How To Apply For Commercial Court Raipur Recruitment 2023

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किया जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30/06/2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवदेक का वर्ग लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश, कामर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) अटल नगर नवा रायपुर (छ.ग.), पिन कोड नं. 492002 के पते में रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 30/06/2023 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक के विलंब के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार रहेगा।

छत्तीसगढ़ की और अधिक JOBS –

CG Hostel Superintendent Recruitment 2023

Apply Now

CG Narayanpur Patwari Bharti 2023

Apply Now

Election Office Balod Recruitment 2023

Apply Now